अनिल कपूर ने भारतीय वायु सेना से माफी मांगी, बोले- किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई,09 दिसम्बर। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने ट्विटर पर वीडियो के जरिए माफीमाना शेयर किया है। उन्होंने भारतीय वायु सेना से माफी मांगी है और कहा है कि किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था। इसके साथ ही अनिल कपूर ने बताया कि सीन को किस तरह शूट किया गया था। वहीं, नेटफ्लिक्स ने भी ट्वीट कर माफी मांगी है। 

नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल अकाउंट से लिखा गया कि भारतीय वायु सेना, हमारा इरादा कभी भी भारत के सशस्त्र बलों का अनादर करने का नहीं रहा। AK Vs AK, एक फिल्म है, जिसमें अनिल कपूर और को-स्टार्स एक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। भारतीय वायु सेना का यह फिल्म किसी भी तरह से प्रतिनिधित्व नहीं कर रही है। राष्ट्र की रक्षा करने वाले बहादुरों का हम सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि अनिल कपूर के आगामी प्रोजेक्ट ‘AK vs AK’ को लेकर वायु सेना ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इस प्रोजेक्ट में अनिल कपूर को वायु सेना की ड्रेस में दिखाया गया है और वह डांस कर रहे हैं। इसके अलावा उनके कुछ डायलॉग्स भी इस ड्रेस में दिखाए गए हैं। वायु सेना ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति जताते हुए लिखा, ‘वीडियो में वायु सेना की यूनिफॉर्म को गलत ढंग से पेश किया गया है और जो भाषा इस्तेमाल की गई है, वह भी सही नहीं है। यह वीडियो भारतीय सेनाओं में तैनात सैनिकों के व्यवहार के अनुकूल नहीं है। इससे संबंधित सीन्स को हटाया जाना चाहिए