लखनऊ,24 अगस्त एएनएस । उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे अपराधों को लेकर विपक्ष यूपी सरकार पर हमलावर है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा है कि क्या यही सरकार का रामराज्य है। मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि सीतापुर में नाबालिग दलित के साथ गैंगरेप, चित्रकूट में बंधुआ मजदूरी न करने पर युवक की हत्या व उसके बेटे का हाथ तोड़ना व गोरखपुर में डबल मर्डर आदि जघन्य घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। क्या यही है सरकार का रामराज्य? बसपा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की यह मांग की है।
