अभ्यास’ के उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली/बालासोर: 27 जून (ए) भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से देश में विकसित ‘अभ्यास’ नाम के ‘हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट’ के उड़ान परीक्षणों की श्रृंखला को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

‘अभ्यास’ को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा मिसाइल प्रणालियों के परीक्षण के लिए लक्ष्य के रूप में विकसित किया गया है।रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डीआरडीओ ने चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से उन्नत ‘बूस्टर कॉन्फ़िगरेशन’ के साथ ‘हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट’ (हीट) नामक ‘अभ्यास’ के लगातार छह परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

मंत्रालय के मुताबिक, सफल उड़ान परीक्षणों ने ‘अभ्यास’ प्रणालियों के उत्पादन का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इसी के साथ ‘अभ्यास’ ने प्रणाली की विश्वसनीयता को प्रदर्शित करते हुए 10 विकासात्मक परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं।

डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) ने ‘अभ्यास’ को डिजाइन किया है और इसका उत्पादन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘अभ्यास’ के विकासात्मक परीक्षणों के लिए डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योग की सराहना की है।

उन्होंने कहा कि सफल परीक्षण वैज्ञानिकों और उद्योग के बीच तालमेल का उल्लेखनीय प्रमाण है।