अयोग्यता के लिए दायर याचिकाओं पर बोले विस अध्यक्ष: न विलंब करूंगा न जल्दबाजी में फैसला लूंगा राष्ट्रीय September 21, 2023September 21, 2023Asia News ServiceSpread the loveमुंबई, 21 सितंबर (ए) महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह शिवसेना के कुछ विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए दायर याचिकाओं पर फैसले करने में देरी नहीं करेंगे, लेकिन इनपर जल्दबाज़ी में भी निर्णय नहीं करेंगे।.