Site icon Asian News Service

अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन

Spread the love


अयोध्या, 05 सितम्बर एएनएस। यूपी के अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट के लिए धर्मपुर गांव में जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यालय से कचहरी के लिए निकले सपाइयों को पार्टी कार्यालय के बाहर ही पुलिस ने रोक दिया। पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन में धर्मपुर के किसान भी शामिल रहे। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री श्री पांडे ने कहा कि श्रीराम एयरपोर्ट बने उसका स्वागत है लेकिन किसानों को पीड़ित करके श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मपुर के किसानों को  उचित मुआवजा मिले।
उन्होंने कहा कि जनौरा व नंदापुर गांव के मुताबिक धरमपुर गांव के किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है। सर्किल रेट में भारी अंतर है। किसान जमीन देने को तैयार नहीं हैं। श्री पांडे ने कहा कि किसानों को उनकी मांग के अनुरूप उचित मुआवजा देने के लिए शासन और प्रशासन को पहल करनी चाहिए।

Exit mobile version