ईटानगर, 15 दिसंबर (ए) अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,314 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है जिसके चलते राज्य में मरने वालों की संख्या 280 है।
राज्य में अब तक 55 हजार लोग इस संक्रमण को मात दे चुके हैं।
राज्य में कोविड-19 के 34 मरीजों का उपचार चल रहा है। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 16 मरीज उपचाराधीन हैं।
डॉ. जम्पा के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में अब तक 12,01,992 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 263 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग के अनुसार, अब तक कुल 14,41,910 लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।