अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

ईटानगर, 21 नवंबर (ए) अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 55,246 हो गयी।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि महामारी से किसी की मौत न होने से मृतकों की संख्या 280 पर बनी हुई है। पूर्वोत्तर राज्य में 43 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 54,923 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 99.41 प्रतिशत है।

ईटानगर, नहार्लागुन, निर्जुली और बंदेरदेव इलाकों वाले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और तवांग जिले में 10-10 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। पूर्व सियांग में छह और पश्चिम कामेंग में चार मरीज उपचाराधीन हैं।

एसएसओ ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 11,95,854 नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण दर 0.87 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 13,81,208 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली है।