ईटानगर, 13 सितंबर (ए) अरूणाचल प्रदेश में 20 सुरक्षाकर्मियों समेत 151 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके साथ राज्य में संक्रमण के कुल 5,961 मामले हो गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि जो 20 सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाए गए हैं उनमें से छह सेना के जवान हैं और बाकी असम राइफल्स के कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन के 13 कर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को संक्रमणमुक्त हो चुके कम से कम 128 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। अब तक राज्य में कुल 4,253 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में ठीक होने वाले लोगों की दर 70.34 फीसदी है।
अधिकारी ने बताया कि यहां 1,698 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 2.03 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हो चुकी है।