असम के सोनितपुर में भूकंप के झटके से सहमे लोग

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली-गुवाहाटी 08 अगस्त (एएनएस। असम के सोनितपुर में आज तड़के सुबह 5.26 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। हालांकि, भूकंप के इस झटके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 
इससे पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर से उत्तर दिशा में 82 किमी  में गुरुवार-शुक्रवार की रात 12.44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.1 थी और इसका केंद्र जयपुर से 82 किमी उत्तर दिशा में था। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है।