गुवाहाटी: 31 मई (ए) असम में शुक्रवार को बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गयी तथा इसके कारण अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। चक्रवात रेमल के प्रभाव के चलते लगातार हुई बारिश के कारण राज्य के 11 जिलों में 3.50 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कछार में तीन, हैलाकांडी में दो और कार्बी आंगलोंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में 28 मई से बाढ़, बारिश और तूफान के कारण मरने वालों की कुल संख्या 12 हो गई है।