असम से गोरखपुर चिड़िया घर लाए गए दो गैंडे

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
Spread the love

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 16 मार्च (ए) गोरखपुर में स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में बुधवार को असम से दो गैंडे लाए गए।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि असम से लाए गए गेंडे ‘हर’ और ‘गौरी’ आज सुबह गोरखपुर स्थित अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में पहुंचे।

प्राणी उद्यान के सूत्रों ने बताया कि हालांकि इस चिड़ियाघर की पहली वर्षगांठ आगामी 27 मार्च को होगी लेकिन उससे पहले ही यहां लाए गए ये गैंडे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से यहां के लोगों के लिए होली का तोहफा हैं।

चिड़ियाघर के निदेशक डॉक्टर राजा मोहन ने बताया कि ‘हर’ और ‘गौरी’ के साथ गुवाहाटी से उनके रखरखावकर्ता भी आए हैं।

उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में आम लोग दोनों गैंडों की पृथक वास अवधि गुजर जाने के बाद उन्हें चिड़ियाघर में देख सकेंगे। उम्मीद है कि पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

गोरखपुर चिड़ियाघर की सात सदस्य टीम पिछले शुक्रवार को दोनों गेंदों को लेने असम गई थी।