अहमदाबाद में इमारत में आग से बैंक एटीएम और कई दुकानें क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

अहमदाबाद, छह दिसंबर (ए) गुजरात के अहमदाबाद में एक बहुमंजिला इमारत के दो तलों पर रविवार सुबह भीषण आग लग गई जिससे एक बैंक एटीएम और दो दर्जन से अधिक दुकानें जल गईं। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अतिरिक्त मुख्य दमकल अधिकारी राजेश भट्ट ने कहा कि ऐसा संदेह है कि आग सुबह करीब सात बजे चाय की एक दुकान में लगी और श्याम शिखर कॉम्प्लेक्स के भूतल तथा पहली मंजिल में फैल गई।

बापूनगर इलाके में स्थित इस परिसर में 28 दुकानें हैं। इसके दो तलों पर मोबाइल फोन की तथा अन्य दुकानें हैं। इमारत में कुछ रिहायशी तल भी हैं।

भट्ट ने कहा, ‘‘ इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।’’

अधिकारी ने बताया कि 12 से अधिक दमकल वाहनों को भेजा गया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने कहा कि एफएसएल विशेषज्ञ आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं, हालांकि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि आग चाय की दुकान से लगी।

अधिकारी ने बताया कि आग से इमारत में स्थित एक एटीएम जल गया और कई दुकानों के आगे के हिस्से जल गए।

आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।