Site icon Asian News Service

आईएस-191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी के दो करीबी गिरफ्तार

Spread the love


गाजीपुर,05 दििसम्बर (एएनएस)। प्रदेश में अपराधियों व माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने आईएस-191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी के सहयोगी दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार जफर अब्बास पुत्र गुलाम हुसैन तथा सैय्यद सादिक हुसैन पुत्र स्व. जमिन हुसैन निवासी खुदाईपूरा नखास थाना कोतवाली सदर गाजीपुर के निवासी हैं।
बताते चलें कि उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण गजल होटल की भूमि को कुट रचिता से आईएस-191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी व पुत्र अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम दर्ज कराने के संबंध में थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु0अ0सं0 689/20 धारा 420/423/465/467/468/471/474/477A/120B भा0द0वि0 मे नामजद अभियुक्त थे,जो वांछित चल रहे थे। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।

Exit mobile version