आईजेट का ‘स्पिन उड़ान परीक्षण’ शुरू

राष्ट्रीय
Spread the love

बेंगलुरु, 23 नवंबर (ए) हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित स्वदेशी ‘इंटरमीडिएट जेट ट्रेनर’ (आईजेटी) का ‘स्पिन उड़ान परीक्षण’ यहां शुरू हो गया है। ये विमान भारतीय वायुसेना के किरण विमानों के बेड़े की जगह लेंगे।

यहां स्थित हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) मुख्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि परीक्षण उड़ान में एचएएल के परीक्षण पायलट ग्रुप कैप्टन (अवकाशप्राप्त) एच वी ठाकुर और विंग कमांडर (अवकाशप्राप्त) पी अवस्ती शामिल थे।

सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम ने कहा कि उड़ान परीक्षण के अंतर्गत किसी विमान का ‘स्पिन परीक्षण’ सर्वाधिक महत्वपूर्ण चरण होता है। लक्षित जरूरत को पूरा करने के लिए परीक्षण को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाएगा।