कासरगोड (केरल), 31 अक्टूबर (ए) केरल की एक अदालत ने करीब 13 साल पुराने आपराधिक मामले में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता और मंजेश्वरम विधायक ए के एम अशरफ को मंगलवार को एक साल कैद की सजा सुनाई।.
घटना के वक्त अशरफ जिला पंचायत सदस्य थे।.मामला जनवरी 2010 का है जब अशरफ ने मतदाता सूची में कुछ नामों को शामिल कराने को लेकर तहसीलदार से हाथापाई की थी।
कासरगोड न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अब्दुल बासित ने अशरफ को सज़ा सुनाई और 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, मंजेश्वरम ब्लॉक पंचायत कार्यालय में मतदाता सूची में नाम शामिल करने से संबंधित आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया के दौरान अशरफ द्वारा तहसीलदार के साथ हाथापाई की गई।
अदालत ने पहले उन्हें एक लोक सेवक को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के आरोप से बरी कर दिया था।
मुस्लिम लीग के तीन कार्यकर्ताओं- बशीर, अब्दुल्ला और अब्दुल खादर को भी इसी मामले में एक-एक साल सजा मिली है।