आगरा : रेल की पटरी पर मिली दो युवकों की लाश आगरा उत्तर प्रदेश October 13, 2021October 13, 2021Asia News ServiceSpread the loveआगरा , 13 अक्टूबर (ए)। यूपी के आगरा जिले के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर में बुधवार की सुबह रेल की पटरी पर दो युवकों की लाश मिली। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और जीआरपी ने शिनाख्त के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।