लखनऊ, 03 नवम्बर एएनएस। यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की लगातार जानकारी देने वाले उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं और उन्हें राजधानी के संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है।एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आर के धीमान ने मंगलवार को ‘ बताया, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के कोरोना वायरस संक्रमित होने का पता चलने के बाद उन्हें सोमवार को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया। उनकी हालत ठीक है, वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। गौरतलब है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रसाद पिछले आठ माह से कोविड-19 रोधी अभियान की कमान संभालते आ रहे हैं।
