जम्मू,19 नवम्बर एएनएस। जम्मू के नगरोटा में बन टोल प्लाज़ा के पास आज तड़के से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी होने के कारण सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुठभेड़ के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है और लोगों को सतर्क किया जा चुका है । सेना से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। गौरतलब है कि भारतीय सुरक्षा बलों के लगातार तगड़ा जबाब देने के बाद भी आतंकी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहे है।
