आप, भाजपा और कांग्रेस ने दिल्ली में जीत का भरोसा जताया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: सात जनवरी (ए) आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद मंगलवार को उम्मीद जताई कि इस बार उन्हें राष्ट्रीय राजधानी की जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी।भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने चुनाव की घोषणा का स्वागत किया और जनता से ‘विकसित दिल्ली’ बनाने तथा लोगों की उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील की।नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। देश और प्रदेश के सर्वांगीण विकास, जनकल्याण और सुशासन को सुनिश्चित करने में इसकी अग्रणी भूमिका है।’’

आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच मुकाबला है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताक़त और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फ़ेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा। हम ज़रूर जीतेंगे।’’

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि वह और उसके प्रत्याशी पूरी तरह तैयार हैं तथा लोगों को यह अहसास करने के साथ मतदान करना चाहिए कि आप और भाजपा ने दिल्ली को कितना नुकसान पहुंचाया है।

कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘कांग्रेस, उसके प्रत्याशी चुनाव के लिए तैयार हैं। हम तारीख की घोषणा का स्वागत करते हैं। मैं लोगों से चुनाव में वोट करने की अपील करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को दिल्ली के गैस चैंबर से खुद को बचाने के लिए वोट करना चाहिए, उन्हें अच्छी सरकार चुननी चाहिए, उन्हें इस बात का अहसास होना चाहिए कि केंद्र में भाजपा और दिल्ली में आप के शासन ने उन्हें कितना नुकसान पहुंचाया है।’’

निजामुद्दीन ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली रहने लायक थी। लोगों को कांग्रेस को वोट देना चाहिए।’’