गोरखपुर (उप्र), 15 फरवरी (ए) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष स्वास्थ्य पर्यटन में रोजगार की असीम सम्भावनाएं बताते हुए बुधवार को कहा कि अगर इस पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए तो प्रदेश के हर गांव और घर को रोजगार के किसी न किसी स्वरूप से जोड़ा जा सकता है।.
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के पिपरी स्थित प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में बाह्य रोगी विभाग का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, ”पर्यटन के अनेक अवसरों में स्वास्थ्य पर्यटन भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। आयुष विश्वविद्यालय हेल्थ टूरिज्म में नए अवसर देगा। यहां सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री के कोर्स चलेंगे। युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा। इस पहले आयुष विश्वविद्यालय के आसपास हर गांव और घर-घर को रोजगार के किसी न किसी स्वरूप से जोड़ा जा सकता है।”.