आवासन मंडल का कनिष्ठ विधि अधिकारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: 29 जनवरी (ए) राजस्थान के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को आवासन मंडल जयपुर के कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रशांत गुप्ता को एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की भरतपुर चौकी को शिकायत दी गई थी कि परिवादी के पिता के नाम राजस्थान आवासीय बोर्ड की एक योजना में इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा में आवास आवंटित हुआ था जो आवंटी के निधन के बाद परिवादी के नाम पर हो गया।