हैदराबाद: 16 जनवरी (ए) तेलंगाना में एक निजी छात्रावास में एक चालक ने इंजीनियरिंग की एक छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा बुधवार रात अपने कमरे में अकेली थी, तभी आरोपी ने कथित तौर पर उसका दरवाजा खटखटाया और कहा कि वह उसे चादर देने आया है।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने जब दरवाजा खोला, तो आरोपी अचानक कमरे में घुस आया और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया