जौनपुर,11सितम्बर एएनएस। यूपी के जौनपुर जिले में इंडियन आयल के किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप सलोनी महिमापुर का उद्घाटन पूर्व सांसद रमाकान्त यादव ने एक सादे समारोह मे किया। इस अवसर पर इंडियन आयल के डिविजनल मैनेजर सिन्हा,रिटेल सेल्स आफिसर सत्यम सिंह व हर्षद दास ने कंपनी द्वारा संचालित किसान सेवा केन्द्र के बारे में उपस्थित लोगों व उपभोक्ताओ को जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की । पेट्रोल पंप के अधिष्ठाता अरविंद कुमार यादव उर्फ मुन्ना ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देव फ्यूल के अधिष्ठाता रामदेव यादव, लकी यादव,अभय कुमार,मिथिलेश मिश्र,कृष्ना यादव (लालू),रंजन यादव,गोकुल समेत अनेक ग्राम पंचायत प्रधान आदि क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।