इंडिया’ गठबंधन को मिलेगा पूर्ण बहुमत, घटक दल मिलकर करेंगे प्रधानमंत्री पर फैसला : खरगे
Asia News Service
Bengaluru: Congress leader KC Venugopal interacts with party leaders Jairam Ramesh and Pawan Khera during a press conference ahead of the united opposition meeting, in Bengaluru, Monday, July 17, 2023. Karnataka Deputy Chief Minister DK Shivakumar is also seen. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI07_17_2023_000117A)
Spread the love
नयी दिल्ली: 30 मई (ए) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की जनता चार जून को वैकल्पिक सरकार का जनादेश देगी और ‘इंडिया’ गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए देश को एक समावेशी और राष्ट्रवादी सरकार देगा।
उन्होंने संवाददाताओं से यह भी कहा कि जीत के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों से बातचीत के आधार पर प्रधानमंत्री का फैसला होगा।