Site icon Asian News Service

इंडिया’ गठबंधन को साझा न्यूनतम कार्यक्रम की जरूरत नहीं, देश के लिए नया दृष्टिकोण पेश करे: सिब्बल

Bengaluru: (L-R) Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav, Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) Leader TR Baalu, Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin, Congress party leader Rahul Gandhi, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, Congress party leader Sonia Gandhi, party President Mallikarjun Kharge, Bihar Chief Minister Nitish Kumar and Nationalist Congress Party chief Sharad Pawar during opposition parties' meet, in Bengaluru, Tuesday, July 18, 2023. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI07_18_2023_000173B)

Spread the love

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (ए) राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को अगले लोकसभा चुनाव के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम की जरूरत नहीं है, बल्कि उसे देश के भविष्य के लिए नया दृष्टिकोण पेश करने की जरूरत है।.

उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि इस गठबंधन के घटक दलों में किसी तरह के मनमुटाव से यह गठबंधन नहीं टूटेगा। सिब्बल मुंबई में हुई ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल हुए थे। सिब्बल ने अपने ‘यूट्यूब’ कार्यक्रम ‘दिल से’ में यह भी कहा कि अडाणी समूह का मामला एक ‘घोटाला’ है, लेकिन विपक्ष के पास इसे साबित करने के लिये आंकड़े नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि यह (अडाणी मुद्दा) लोगों को कितना प्रभावित करेगा। लेकिन इस मामले की सच्चाई यह है कि एक गठबंधन के रूप में, हमें बड़े मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है, जो आने वाली पीढ़ियों को उम्मीद दें।’’

दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी नेतृत्व से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन न करने का आग्रह करने सहित विपक्षी गठबंधन में दरार के बारे में पूछे जाने पर, सिब्बल ने कहा, “हमें इसे दो अलग-अलग दृष्टिकोण से देखना चाहिए, एक ‘इंडिया’ गठबंधन राजग का सामना कैसे करेगा, दूसरा ‘इंडिया’ गठबंधन की आंतरिक राजनीति है, जो पूरी तरह से अलग बात है।’’

उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम की जरूरत नहीं है, बल्कि उसे देश के भविष्य के लिए नया दृष्टिकोण पेश करने की जरूरत है।

Exit mobile version