गाजीपुर,05 नवंबर एएनएस । अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना सैदपुर, थानाध्यक्ष करण्डा व स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर पियरी बाजार के समीप से तरांव जाने वाले मोड़ के पास से, पच्चीस हजार के इनामियां फरार शातिर अपराधी को मय असलहा धर दबोचा। गिरफ्तार उदल उर्फ रूदल बिन्द उर्फ विकास बिन्द पुत्र गिरधारी बिन्द
निवासी जमालपुर थाना कोतवाली रहा। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल तथा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त पर पांच अपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।
शातिर अभियुक्त के विरुद्ध न्यायोचित कारर्वाई करते हुए पुलिस ने जेल भेंज दिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सैदपुर रविंद्र भूषण मौर्य, स्वाट टीम प्रभारी श्याम जी यादव, थानाध्यक्ष करंडा अजय कुमार पांडेय सहित उनकी पुलिस टीम मौजूद रही।