Site icon Asian News Service

इस वर्ष विकास के लिए निधि उपलब्ध नहीं करा सकते : शिवकुमार

Spread the love

बेंगलुरु, 26 जुलाई (ए) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि पांच चुनावी गारंटी के कार्यान्वयन के कारण उत्पन्न आर्थिक बाधाओं की वजह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस साल विकास के लिए निधि उपलब्ध नहीं करा सकती है।.

शिवकुमार ने कहा कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि बड़ी उम्मीदें रखने वाले पार्टी विधायक स्थिति को समझें और धैर्य रखें।शिवकुमार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं ।

बताया जाता है कि कुछ कांग्रेस विधायक नाराज हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एवं पार्टी नेतृत्व से शिकायत की है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में काम नहीं करा पाए हैं और अनुरोध के अनुसार स्थानांतरण (सरकारी कर्मचारियों का) नहीं हुआ है।

उन्होंने मंत्रियों को लेकर भी नाखुशी जाहिर की है और आरोप लगाया है कि वे सहयोग नहीं कर रहे हैं

बहरहाल, शिवकुमार और मुख्यमंत्री ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर किसी भी प्रकार के असंतोष से इनकार किया है।

शिवकुमार ने कहा, “यह सच है कि विधायकों ने कुछ मुद्दों पर चर्चा के लिए (विधायक दल की) बैठक बुलाई है, हम भी कुछ आर्थिक मुद्दों पर उनके साथ चर्चा करना चाहते हैं, क्योंकि हमें (गारंटी लागू करने के लिए) 40,000 करोड़ रुपये अलग रखने होंगे।”

Exit mobile version