ईडी ने आरएफएल धनशोधन मामले में एस्सेल समूह की कंपनियों की तलाशी ली राष्ट्रीय January 25, 2024January 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 25 जनवरी (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के कोष के कथित हेरफेर से जुड़ी जांच के सिलसिले में मुंबई में एस्सेल समूह की कंपनियों पर छापा मारा और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए।