रायपुर, एक फरवरी (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में कथित कोयला लेवी घोटाले को लेकर दाखिल किये गये पूरक आरोपपत्र में दावा किया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दफ्तर में तैनात रहीं उप सचिव सौम्या चौरसिया से जुड़ाव के चलते इस प्रकरण के सरगना सूर्यकांत तिवारी राज्य की नौकरशाही में काफी प्रभाव रखते थे।.
रायपुर की विशेष अदालत में सोमवार को दाखिल किए गए पूरक आरोपपत्र में कहा गया है कि ईडी की जांच में यह भी पाया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारी कोयला व्यापारी तिवारी के अधीन काम कर रहे थे और उनसे तथा चौरसिया से ‘अवैध’ निर्देश ले रहे थे।.