ईडी ने पश्चिम बंगाल के समूह पर छापेमारी के बाद 95 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि पर रोक लगाई राष्ट्रीय July 15, 2022July 15, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 15 जुलाई (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन जांच के तहत पश्चिम बंगाल की रश्मि समूह की कंपनियों के कई परिसरों में छापेमारी की और लगभग 95 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि के लेन देन पर रोक लगा दी। ईडी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।