तेहरान,26 अप्रैल (ए )ईरान के अब्बास शहर में शनिवार को भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई। ये जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी ने दी है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस धमाके में चार
दक्षिणी ईरान के एक बंदरगाह पर भीषण विस्फोट और उसके बाद आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
देश के आपदा प्रबंधन संगठन के प्रमुख बाबाक महमूदी ने सरकारी टेलीविजन पर यह घोषणा की।