उत्तरकाशी (उत्तराखंड), छह अप्रैल (ए) उत्तरकाशी जिले में बृहस्पतिवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए।.
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सुबह 05:40 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीन मापी गई जिसका केंद्र उत्तरकाशी था। भूकंप की गहराई जमीन से पांच किमी नीचे रही।.
उत्तरकाशी में आए भूकंप की तीव्रता कम थी लेकिन लेकिन उसके झटके जोरदार महसूस किए गए और भय के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए।
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि जिले में कहीं से किसी जनहानि या अन्य प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।