उत्तराखंड में कोरोना के 491 नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून, तीन दिसंबर (ए) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 491 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि 12 मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड दिया ।

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 491 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 76,275 हो गयी है । ताजा मामलों में से सर्वाधिक 179 मरीज देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 52, नैनीताल में 76, चमोली में 42 मरीज मिले ।

बृहस्पतिवार को प्रदेश में 12 और कोविड मरीजों की मौत हो गई । इस महामारी से अब तक प्रदेश में 1,263 मरीज जान गंवा चुके हैं ।

प्रदेश में बृहस्पतिवार को 433 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 69,271 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,967 है ।

प्रदेश में कोविड-19 के 774 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।