उत्तराखंड में कोरोना के 592 नए मामले सामने आए राष्ट्रीय August 31, 2020August 31, 2020Asia News ServiceSpread the loveदेहरादून, 31 अगस्त (एएनएस ) उत्तराखंड में सोमवार को कोविड—19 के 592 नए मरीज मिले जिससे इस महामारी से पीडित लोगों की संख्या 19827 हो गयी । इसके अलावा 12 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी ।