उत्तराखंड में कोविड-19 के 153 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून, 20 जनवरी (ए) उत्तराखंड में बुधवार को 153 नए मरीजों में कोविड- 19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि तीन अन्य मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 153 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 95192 हो गयी है ।

ताजा मामलों में सर्वाधिक 71 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 36, और हरिद्वार में 19 मरीज मिले ।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में तीन और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1622 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 131 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 90264 हो गयी है। प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2005 है ।

प्रदेश में कोविड 19 के 1301 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।