उत्तराखंड में कोविड-19 के 376 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून, 23 नवंबर (ए) उत्तराखंड में सोमवार को कोविड-19 के 376 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है।

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 376 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 71,632 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 133 देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 49, नैनीताल में 47 और पौडी गढवाल में 26 मरीज सामने आए।

महामारी से अब तक प्रदेश में 1162 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में आज 428 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 65,530 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,298 है ।

प्रदेश में कोविड 19 के 642 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।