उत्तराखंड में मिले 946 नए कोविड मरीज

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून, तीन सितंबर (ए) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोविड—19 के एक दिन में रिकार्ड 946 नए मरीज मिले जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा 22,180 हो गया । इसके अलावा नौ और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी ।

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित सर्वाधिक 272 ताजा मामले देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 194, हरिद्वार में 135, नैनीताल में 105 और उत्तरकाशी में 50 मरीज सामने आए।

बृहस्पतिवार को कोरोना ने प्रदेश में नौ और मरीजों की जान ले ली जिनमें से पांच मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा जबकि तीन अन्य की मृत्यु हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई। एक अन्य की मृत्यु पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर के बेस अस्पताल में हुई। प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या अब तक 300 हो चुकी है ।

प्रदेश में अब तक कुल 14,945 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6871 है ।

प्रदेश में कोविड-19 के 64 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।