उत्तर कोरिया ने नयी मिसाइलों के परीक्षण का दावा किया

राष्ट्रीय
Spread the love

सियोल: 21 मार्च (ए) उत्तर कोरिया ने नयी विमान भेदी मिसाइलों का परीक्षण करने का शुक्रवार को दावा किया।

उत्तर कोरिया ने ऐसे समय में यह दावा किया है जब उसकी सेना ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यासों के खिलाफ गंभीर कदम उठाने की हाल में धमकी दी है। उत्तर कोरिया इन सैन्य अभ्यासों को उस पर हमले के अभ्यास के तौर पर देखता है।