इटावा: 16 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के ‘इटावा लॉयन सफारी’ में बब्बर शेरनी नीरजा ने रविवार को तीन शावकों को जन्म दिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अब सफारी पार्क में बब्बर शेरों की संख्या बढ़कर डेढ दर्जन हो गयी है।इटावा लॉयन सफारी’ पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केंद्र में रविवार अपराह्न बब्बर शेरनी नीरजा ने एक घंटे के अंतराल में तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया।
उन्होंने बताया कि शेरनी और शावक दोनों स्वस्थ हैं।
पटेल ने बताया कि बब्बर शेरनी नीरजा का यह दूसरा प्रसव काल है।
अधिकारी ने बताया कि तीनों शावक और शेरनी नीरजा की देखभाल सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सफारी पार्क के सलाहकार डॉ. सीएन भुवा, सफारी पार्क के चिकित्सक रोबिन सिंह यादव और डॉ. शैलेन्द्र सिंह सहित पशु चिकित्सकों की टीम की सतत देखरेख में की जा रही है।