Site icon Asian News Service

उत्तर प्रदेश: घर पर मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

गोरखपुर: नौ दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सोमवार को एक महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना तब सामने आई जब महिला का पति राम मिलन विश्वकर्मा चेन्नई से घर लौटा।पुलिस के मुताबिक, चेन्नई से लौटे विश्वकर्मा सुशांत सिटी स्थित अपने घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा खुला हुआ पाया।

पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा जब घर के अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने अपनी पत्नी रीता (42) का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ पाया।

पुलिस के मुताबिक, शव सड़ना शुरू हो गया था और कमरे से दुर्गंध आ रही थी।

पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा का छोटा बेटा मौके पर मौजूद नहीं था हालांकि बाद में वह पास के एक मंदिर में बैठा मिला।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ करने पर बेटे ने खुलासा किया कि उसकी मां चार दिन पहले बेहोश हो गई थी और जब उसे अहसास हुआ कि उसकी सांसें नहीं चल रही है तो वह घबराकर घर से निकल गया।

पुलिस ने बताया कि राम मिलन की बेटी एमबीबीएस की छात्रा है और घर से दूर रहती है।

अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है और मामले की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version