उत्तर प्रदेश: जुड़वा बेटियों और पति की मौत के मामले में महिला को ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया

उत्तर प्रदेश भदोही
Spread the love

भदोही (उप्र): 29 अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के भदोही में पति और 14 माह की जुड़वा बच्चियों की मौत के मामले एक महिला को राजस्थान के सांभर जिले से गिरफ्तार करने के बाद ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर लेकर मंगलवार को यहां लाया गया।

औराई थाना क्षेत्र के बेजवा गांव में 24 नवंबर, 2024 को ओमप्रकाश यादव (27) ने अपनी जुड़वा बच्चियों प्रियांशी और आंशी को दूध में जहर देकर मारने के बाद पेड़ पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।