लखनऊ, 27 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले अब प्रतिदिन 5000 से अधिक आ रहे हैं। गुरुवार को 5463 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। इस तरह अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 8 हजार 419 तक पहुंच गई है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5463 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान राज्य में 76 और मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इस तरह इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 3217 हो गई है।
अवस्थी ने बताया कि 2 लाख 8 हजार 419 में से कुल 1 लाख 52 हजार 893 लोग इलाज के बाद पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 73.19 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है।
