लखनऊ: 29 जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विधानसभा में राज्य की स्वास्थ्य और चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करार देते हुए सोमवार को कहा कि प्रदेश में 108 जिला स्तरीय चिकित्सालय तथा 261 विशिष्ट चिकित्सालय स्थापित किए गए हैं, जहां गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों का उपचार किया जाता है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान पाठक सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।