Site icon Asian News Service

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘स्वच्छ त्योहार, स्वस्थ त्योहार’ अभियान शुरू किया

Spread the love

लखनऊ, 15 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर मंदिरों और आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए योगी सरकार ‘स्वच्छ त्योहार, स्वस्थ त्योहार’ अभियान चला रही है।.

नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग ने प्रदेश के सभी नगर निकायों में साफ सफाई के लिए “क्लीनलीनेस इज नेक्स्ट टू गॉडलीनेस” का मूल मंत्र देते हुए नवरात्र, दशहरा व दीपावली जैसे त्योहारों को “स्वच्छ त्यौहार, स्वस्थ्य त्यौहार” के रूप में मनाने का संदेश जारी किया है।.

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक विभाग की ओर से इसके लिए सभी निकाय अधिकारियों और कर्मचारियों को धार्मिक स्थलों, मठ-मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास के क्षेत्र, वहां की सड़कों-गलियों की बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने नगरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रविवार को वर्चुअल बैठक के जरिये निर्देशित किया कि त्योहारों में श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी ना हो और इसके लिए स्ट्रीट लाइट सही कराई जाएं।

मंत्री ने कहा कि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति में कहीं पर भी कोई बाधा न आए और श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित पूजा सामग्री और कूड़े-कचरे का ठीक से निस्तारण भी कराया जाए।

उन्होंने कहा कि पूजा स्थलों के आसपास कूड़दान रखवाया जाय और इसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए।

उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाए और कहीं पर भी गंदगी के कारण पूजा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का मन मैला न हो।

शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य में ‘स्वच्छ जनादेश सर्वेक्षण’ चल रहा है, ऐसे में साफ-सफाई में निकायों के सभी वार्डों के पार्षदों का सहयोग लिया जाए।

उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास भी सफाई कराई जाए।

मंत्री ने शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1533 को भी व्यापक रूप से प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए।

Exit mobile version