Site icon Asian News Service

उत्तर प्रदेश: 10 दिनों में आवारा कुत्तों के हमले में एक बच्चे की मौत, 14 लोग घायल

Spread the love

बहराइच: छह मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले 10 दिनों में आवारा कुत्तों के हमलों में एक बच्ची की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कुत्तों के इस आतंक के मद्देनजर अधिकारी शिवपुर और महसी विकास खंड के प्रभावित गांवों में लाउडस्पीकर से सलाह दे रहे हैं कि शाम के समय ग्रामीण अपने हाथों में डंडे लेकर घरों से बाहर निकलें।जिलाधिकारी मोनिका रानी ने परामर्श जारी कर बच्चों को अकेले घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत दी है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन इलाकों में हमलों की पुनरावृत्ति होगी वहां के अधिकारी दंडित किए जाएंगे।

इसके साथ ही जिले के 192 गांवों में प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने ‘ बताया कि शिवपुर विकास खंड के खैरीघाट थानाक्षेत्र के मटेरा कला गांव में रहने वाले राजेंद्र कुमार की 12 वर्षीय बच्ची पिंकी 24 फरवरी को स्कूल से आने के बाद शाम को खेत में काम कर रही थी और इसी दौरान चार से पांच आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल बच्ची जमीन पर गिर गई और कुत्ते उसे घसीटते हुए पास के खेत में ले गए तथा उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।

डॉ. उपाध्याय ने बताया, “शिवपुर विकास खंड के खैरीघाट और शिवपुर बाजार ग्राम सभाओं तथा महसी विकास खण्ड के सिकंदरपुर गांव में कुत्तों के हमलों से बीते 10 दिनों में 14 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया गया है।”

उन्होंने बताया कि कुत्तों ने पालतू जानवरों को भी काटा और जिले में 81 पालतू जानवरों का इलाज किया गया जबकि छह हजार से अधिक पालतू तथा आवारा पशुओं को एहतियातन ‘रेबीज’ के टीके लगाये गये हैं।

Exit mobile version