उद्धव का दशहरा रैली में शिंदे पर निशाना : गद्दार का धब्बा हमेशा रहेगा

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, पांच अक्टूबर (ए) शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों पर तीखा हमला करते हुए बुधवार को कहा कि उन (शिंदे) पर लगा ‘गद्दार’ का धब्बा कभी नहीं धुलेगा।.

ठाकरे ने स्थानीय प्रतिष्ठित शिवाजी पार्क मैदान में वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित करते हुए शिंदे पर निशाना साधा, जिनकी इस साल जून में की गयी बगावत के कारण ठाकरे के नेतृत्व वाली प्रदेश की शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार गिर गयी थी।.ठाकरे ने सभा में कहा कि ये गद्दी उनके शिवसैनिकों की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो किया वो सही नहीं किया। उद्धव ने कहा कि भाजपा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा और उसे सबक सिखाने के लिए मैंने कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन किया। शिवसेना प्रमुख ने कहा, “शिवसैनिकों को धमकाने का काम शुरू हो गया है। लेकिन अगर आप शिवसैनिकों के साथ अन्याय करेंगे तो वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने कहा कि इस बार का ‘रावण’ अलग है।ठाकरे ने कहा कि इस बार का रावण 50 खोके वाला है। विधायकों को पाला बदलने के लिए 50 करोड़ रुपये की कथित पेशकश का जिक्र करते हुए, उद्धव ने कहा: “इस साल का रावण अलग है। रावण के 10 सिर हुआ करते थे। लेकिन इस रावण के पास 50 हैं।” उन्होंने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा, “शिवसेना का क्या होगा? यहां की भीड़ को देखकर अब सवाल यह है कि – देशद्रोहियों का क्या होगा? सब इकट्ठे हो गए हैं। हर साल की तरह इस बार भी रावण जलेगा। लेकिन इस बार रावण अलग है।” ठाकरे ने आगे कहा, “यहां एक भी व्यक्ति पैसा लेकर नहीं आया है। ये वफादार सैनिक हैं। हर साल की तरह रावण दहन होगा, लेकिन इस बार हमारे पास अलग-अलग रावण हैं। रावण के 10 सिर हैं। लेकिन यह रावण (शिंदे) के पास 50 हैं। मुखिया नहीं हैं, लेकिन वे खोक हैं।”