नयी दिल्ली: 23 नवंबर (ए) देश के 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शनिवार को घोषित नतीजों के मुताबिक अधिकांश सीट पर सत्तारूढ़ दलों का दबदबा रहा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और उसके सहयोगियों ने उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में दबदबा कायम किया, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सूपड़ा साफ किया।
देश के 13 राज्यों की जिन 46 सीट पर उपचुनाव हुए उनमें से भाजपा और उसके सहयोगियों ने 26 सीट पर जीत दर्ज की और पूर्व की स्थिति के मुकाबले उसे नौ सीट का लाभ हुआ। कांग्रेस ने सात सीट पर जीत दर्ज की जबकि उसे पूर्व की स्थिति के मुकाबले छह सीट का नुकसान हुआ।