उप्र आईटीएस, मोटो जीपी: मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही के लिए यातायात परामर्श में संशोधन

राष्ट्रीय
Spread the love

नोएडा, 22 सितंबर (ए) गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 सितंबर तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रवेश करने वाली मालवाहक गाड़ियों के लिए यातायात परामर्श में शुक्रवार को संशोधन किया। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।.

पूर्व के परामर्श के अनुसार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था। संशोधित परामर्श में कहा गया है कि ऐसे वाहनों के लिए शुक्रवार से सोमवार तक सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक और दिन में तीन बजे से रात 10 बजे तक प्रवेश निषेध का आदेश लागू रहेगा।.