नोएडा (उप्र): 17 जनवरी (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल की नोएडा इकाई और हाईवे थाने के संयुक्त पुलिस दल ने बृहस्पतिवार को यहां मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया । पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ-नोएडा) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली इस बदमाश के पैर में लगी है और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।