उप्र की जनता में भय व्याप्त है : प्रियंका उत्तर प्रदेश लखनऊ October 26, 2020October 26, 2020Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ , 26 अक्टूबर (एएनएस )। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाओं को लेकर सोमवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि सरकार के लोग कोरी भाषणबाजी करते हैं, लेकिन जनता के बीच भय व्याप्त है।